1.

‘गलती करनेवाला तो है ही गुनहगार पर उसे बर्दाश्त करनेवाला भी कम गुनहगार नहीं होता’ इस संवाद के संदर्भ में आप सबसे ज्यादा किसे और क्यों गुनहगार मानते हैं ?

Answer»

मेरी दृष्टि से गलती करनेवाला और बर्दाश्त करनेवाला दोनों ही गुनेहगार हैं कि जबरदस्ती से ट्यूशन पढ़ानेवाले शिक्षक के साथ पढ़नेवाला विद्यार्थी और उसके माता-पिता भी गुनहगार हैं । क्योंकि ऐसे अकर्मण्य लोग ही गुनहगार को गुनाह करने के लिए प्रेरित करते हैं।



Discussion

No Comment Found