Saved Bookmarks
| 1. |
गोपियाँ अपनी तुलना हारिल पक्षी से क्यों करती है ?class 10 Surdas |
|
Answer» प्रशन :- गोपियाँ अपनी तुलना हारिल पक्षी से क्यों करती है ? उत्तर :- गोपियाँ कहती हैं कि कृष्ण तो हमारे लिये हारिल पक्षी की लकड़ी की तरह हैं । जैसे हारिल पक्षी उड़ते वक्त अपने पैरों मे कोई लकड़ी या तिनका थामे रहता है और उसे विश्वास होता है कि यह लकड़ी उसे गिरने नहीं देगी , ठीक उसी प्रकार कृष्ण भी हमारे जीवन के आधार हैं । हमने मन कर्म और वचन से नन्द बाबा के पुत्र कृष्ण को अपना माना है । अब तो सोते - जागते या सपने में दिन - रात हमारा मन बस कृष्ण-कृष्ण का जाप करते रहता है । |
|