1.

गोपियों के अनुसार योग साधना क्या है ? *1 pointव्यर्थ है क्योंकि उनका मन कृष्ण के प्रेम में अनुरक्त हैज़रूरी है क्योंकि कृष्ण अब नहीं आएँगेज़रूरी है क्योंकि इसी के माध्यम से कृष्ण की प्राप्ति होगी उपरोक्त सभीclass 10​

Answer»

ANSWER:

गोपियों के अनुसार योग की शिक्षा उन्हीं लोगों को देनी चाहिए जिनकी इन्द्रियाँ व मन उनके बस में नहीं होते। जिस तरह से चक्री घूमती रहती है उसी तरह उनका मन एक स्थान पर न रहकर भटकता रहता है। परन्तु गोपियों को योग की आवश्यकता है ही नहीं क्योंकि वह अपने मन व इन्द्रियों को श्री कृष्ण के प्रेम के रस में डूबो चुकी हैं। वे इन सबको श्री कृष्ण में एकाग्र कर चुकी हैं। इसलिए उनको इस योग की शिक्षा की आवश्यकता नहीं है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions