InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
गोपियों ने उद्धव के सामने तरह-तरह के तर्क दिए हैं, आप अपनी कल्पना से और तर्क दीजिए। |
|
Answer» गोपियों ने उद्धव के सामने तरह-तरह के तर्क दिए हैं, हम निम्न तर्क दे सकते हैं कृष्ण ने गोपियों को धोखा दिया है। कृष्ण गोपियों को तो योग-संदेश भेजते हैं, परन्तु अपने साथ रहनेवालों को योग-संदेश क्यों नहीं देते हैं। पहले प्रेम करना और फिर योग-साधना का ज्ञान देना उचित नहीं है। |
|