InterviewSolution
| 1. |
ग्राहक सुरक्षा मंडल ग्राहक की सुरक्षा के लिए प्रयत्नशील रहते है । |
|
Answer» ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को संतुष्ट करने के लिए उत्पादक वर्गों के द्वारा अनेक प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन किया जाता हैं । वस्तु बाजार में स्पर्धा का विशेष प्रभाव होने के कारण उत्पादक वर्ग ग्राहक का शोषण करने की नई-नई तरकीब सोचत है । ग्राहक के द्वारा मुद्रा का योग्य उपयोग हो सके आज की अर्थव्यवस्था की मुख्य आवश्यकता है । उत्पादकों एवं व्यापारियों के द्वारा ग्राहकों का होने वाला शोषण रोकने के लिए ग्राहकों में जागृती आए इस हेतु से ग्राहक सुरक्षा मंडलो की रचना की गई है । इन मंडली के द्वारा रेडियो, टेलिविजन, वर्तमानपत्र, विज्ञापन के माध्यम से ग्राहकों में समझदारी लाने का प्रयास किया जाता है । इसके लिए सेमिनार, जाहेर सभा का आयोजन भी किया जाता है । इसके साथ ग्राहक सुरक्षा मंडल ग्राहकों को उनके अधिकारो के लिए जागृत करता है । अतः ग्राहक सुरक्षा मंडल ग्राहक की सुरक्षा के लिए प्रयत्नशील है । |
|