1.

गृह-परिचारिका का चिकित्सक के प्रति क्या कर्तव्य है?

Answer»

परिचारिका रोगी और चिकित्सक के बीच की कड़ी है, अतः जहाँ उसका रोगी के प्रति देखभाल का कर्तव्य है, वहाँ चिकित्सक को उसके कार्यों में सहायता प्रदान करना भी उसका दायित्व है। ” वह चिकित्सक के निर्देशों के अनुसार रोगी की देख-रेख करते हुए चिकित्सक को निम्नलिखित सूचनाएँ उपलब्ध कराती है

  1. रोगी के दर्द, बेचैनी, वमन, खाँसी आदि के विषय में जानकारी देना।
  2. रोगी के मल-मूत्र विसर्जन की स्थिति की सूचना देना।
  3. रोगी की भूख-प्यास सम्बन्धी सूचना देना।
  4. रोगी का ताप, नाड़ी श्वास इत्यादि का उपयुक्त चार्ट तैयार कर चिकित्सक को दिखाना।
  5. रोगी पर औषधि के प्रभाव की सूचना देना।
  6. रोगी की निद्रा तथा अन्य शारीरिक परिवर्तनों के विषय में चिकित्सक को सूचित करना।


Discussion

No Comment Found