InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
गरीबी दूर करने के लिए वैतनिक रोजगार कार्यक्रमों की चर्चा कीजिए । |
|
Answer» गरीबी दूर करने के लिए वैतनिक रोजगार कार्यक्रम एक व्यूहरचना का हिस्सा है । जिन बेरोजगारों के पास भौतिक श्रम के अतिरिक्त आय का साधन न हो उनके लिए वैतनिक कार्यक्रम शुरू किये जाते हैं । इन कार्यक्रमों मात्र कृषि के सिवाय मौसम में स्वरोजगार न दे सकते हों उनके लिए ही मात्र नहीं परंतु अकाल, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में भी रोजगार उपलब्ध करवाता है । इन कार्यक्रमों में गाँव में ढाँचाकीय सेवाओं का विकास किया जाता है । और श्रमिको उचित वेतन प्राप्त हो ऐसा प्रयास किया जाता है । वेतनयुक्त रोजगारी कार्यक्रम में –
|
|