Saved Bookmarks
| 1. |
गरिमयो में जब तुम्हारी लम्बी छुटिया होती तो तुम्हारा दिन कैसे बीतता है ? अपनी बुआ या किसी और को पत्र लिखकर बताओ। |
|
Answer» प्रिय, दोस्त आलोक घर में मेरा प्रणाम कहना । आशा करता हूं घर में सब कुशल होगे। मै इस गर्मी की छुट्टियों में सुबह जल्दी उठ जाता हूं और दौड़ने जाता हूं ,फिर घर की काम करता हूं, जब खाली होता हूं तो थोड़ा फोन चला लेता हूं और शाम को क्रिकेट खेलने जाता हूं। तुम भी अपनी छुट्टी अच्छे से बिता रहे होगे। राहुल |
|