1.

गुजरात की खेती के बारे में कविता/बारे में/निबंध संस्कृत में।​​​

Answer»

दक्षिण गुजरात की मुख्य खेती चीकू है। कर्नाटक के बाद गुजरात चीकू की पैदावार में दूसरे नंबर पर है। दक्षिण गुजरात का नवसारी मात्र ऐसा जिला है जहां पूरे साल चीकू की खेती होती है। गुजरात के डायरेक्टरेट जनरल आॅफ कामर्स इंटेलिजेंस एंड स्टेटिक्स के अनुसार वर्ष 2018-19 में 854.77 लाख रुपए का भारत से चीकू निर्यात हुआ था।



Discussion

No Comment Found