|
Answer» इस समय के महान लेखकों में कालिदास विश्व विख्यात है । इसके अलावा भवभूति, भारवि, भर्तृहरि, बाणभट्ट, माघ इत्यादि का समावेश होता है । - कवि कालिदास अपनी उत्तम काव्यकला और उत्कृष्ट नाट्यशैली, कुमारसंभव, रघुवंशम, मेघदूतम्, ऋतुसंहार, अभिज्ञान शाकुंतलम आदि कालिदास के प्रसिद्ध ग्रन्थ है ।
- बाणभट्ट लिखित हर्षचरित सम्राट हर्षवर्धन का जीवन चरित्र है ।
- बाण ने कादंबरी की रचना भी की थी ।
- इस समय के अन्य प्रसिद्ध ग्रंथों में भवभूति का उत्तर रामचरित, भारवि का ‘किरातार्जुनीयम’, विशाखदत का ‘मुद्राराक्षस’, शुद्रक का ‘मुच्छकटिकम्’ और दंडी का ‘दशकुमार चरितम्’ का समावेश होता है । इस ग्रंथ का मुख्य विषय राजकीय घटनाएँ, प्रणय प्रसंग, रूपक, हास्य प्रसंग और तत्त्वज्ञान है ।
- इसलिए गुप्तकाल को काव्य और नाटक के विकास का सुवर्णयुग कहा जाता है ।
|