1.

Gyan ka sanchit kosh ko kya kahte hai ?Gyan ka sanchit kosh ko kya kahate Hain

Answer»

ज्ञान के संचित कोष को क्या कहते हैं?

EXPLANATION:

ज्ञान के संचित कोष को विद्या कहते हैं। यूं तो इंसान को अपने पूरे जीवन भर में कई तरह के ज्ञान मिलते रहते हैं जो की मुख्य रूप से किताब और व्यक्तिगत घटनाओं से मिलती हैं, लेकिन कुछ ज्ञान हमको हमारे परिवेश से भी सीखने को मिलती हैं। इसलिए गच्छित ज्ञान के भंडार कभी पूरा नहीं होता हैं।

ज्ञान एक तरह से समंदर की तरह हैं और विद्या ऐसे ही कई सारे समंदर के सामूहिक रूप को कहा जा सकता हैं। इसलिए पूरे जीवन में जितनी भी ज्ञान संगृहीत क्यों ही न किया जाए, परंतु वह हमेशा कम ही पड़ जाता हैं। ज्ञान को हम विद्या के साथ भी जोड़ कर देख सकते हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions