1.

हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन संयोग करके दो योगिक जल तथा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड बनाते है. यदि जल तथा हाइड्रोजन परॉक्साइड में ऑक्सीजन की प्रतिशतता क्रमशः 88.89 तथा 94.12 है तब दर्शाइए की उपरोक्त आंकड़े गणित अनुपात के नियम की पुष्टि करते है.

Answer» जल में,
ऑक्सीजन `=88.89%`
`therefore` हाइड्रोजन `=100-88.89=11.11%`
`because11.11` ग्राम हाइड्रोजन संयुक्त होती है 88.89 ग्राम ऑक्सीजन से `therefore100` ग्राम हाइड्रोजन संयुक्त होगी.
`=(88.89)/(11.11)xx100=800.1` ग्राम ऑक्सीजन से.
हाइड्रोजन परॉक्साइड में,
ऑक्सीजन `=94.12%`
`therefore` हाइड्रोजन `=100-94.12=5.88%`
`because`5.88 ग्राम हाइड्रोजन संयुक्त होती है 94.12 ग्राम ऑक्सीजन में
`therefore100` ग्राम हाइड्रोजन संयुक्त होगी
`=(94.12)/(5.88)xx100=1.60xx10^(3)`ग्राम ऑक्सीजन से
दोनों यौगिकों में 100 ग्राम हाइड्रोजन के साथ संयोग करने वाली ऑक्सीजन कि मात्रा का अनुपात `=800.1:1.60xx10^(3)`या `1:2` अतः `H_(2)O` तथा `H_(2)O_(2)` में हाइड्रोजन कि निश्चित मात्रा से संयोग करने वाली ऑक्सीजन कि मेट्रो में सरल पूर्णक का अनुपात है. अतः ये आंकड़े गणित अनुपात के नियम कि पुष्टि करते है.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions