1.

हामिद ने चमट की उपयोगता को सिद्ध करते हुए कया कया तर्क दिए

Answer» हामिद ने चिमटे की उपयोगिता को निम्नलिखित तर्कों के आधार पर सिद्ध किया:\tचिमटे पर किसी भी मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।\tयह बड़े काम की चीज़ है। इसकी सहायता से रोटी भी सेंकी जा सकती है तथा आग भी पकड़ी जा सकती है।\tयह खिलौने की तरह भी काम कर सकता है। कंधे पर रखने से यह बंदूक बन जाता है तथा हाथ में लेने पर फ़कीरों का चिमटा।\tयह खिलौनों का बादशाह है।\tउपयोगी वस्तु होने के कारण अम्मा इसे देखकर प्रसन्न हो जाएगी।<br>Thanks


Discussion

No Comment Found