InterviewSolution
| 1. |
हाउ इंडिया कुटीर पॉलीटिकल स्टेबिलिटी |
|
Answer» वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टेंडर्ड एंड पुअर्स ने कहा है कि केंद्र में स्थिर सरकार का सकारात्मक असर भारत के सरकारी बॉण्डों की रेटिंग पर पड़ेगा। एजेंसी के मुताबिक अब मजबूत जनादेश से नीतिगत एजेंडे आसानी से लागू किए जा सकते हैं। एजेंसी के निदेशक ताकाहिरा आेगावा ने ईमेल में कहा है कि आमतौर पर राजनीतिक स्थिरता का सावरियन रेटिंग पर सकारात्मक असर पड़ता है। मजबूत जनादेश से नई सरकार के पास नीतिगत एजेंडे को लागू करने का बेहतर अवसर होगा। केंद्र में स्थिर सरकार के असर के बारे में उन्होंने संकेत दिया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उल्लेखनीय है कि इस एजेंसी ने दीर्घकालिक रेटिंग के लिए परिदृश्य को जनवरी में स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया था। वित्त मंत्रालय ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस कदम के औचित्य पर सवाल उठाया था।Explanation:MARK me in BRAINLIEST |
|