1.

Heya!☺.. समय पर अनुच्छेद लिखिए ​

Answer»

☆*:.。.o(≧▽≦)o.。.:*☆

♪H♪E♪Y♪ ♪M♪A♪T♪E♪ ♪H♪E♪R♪E♪ ♪I♪S♪ ♪Y♪O♪U♪ ♪A♪N♪S♪W♪E♪R♪

समय के हर क्षण में एक अनोखी संभावना छिपी होती है, पर यह तब साकार हो सकता है, जब इसका उपयोग बहुत उच्च स्तर पर होता है | लेकिन हम सब इसका उपयोग कैसे और किस तरह से कर रहे हैं ? यह एक अहम् सवाल हममें से हर एक से है | जिसका जबाब हमें खुद खोजना है |

इसके सही और सटीक जबाब से ही प्रत्येक क्षण के सुनियोजन की कला जानी और सीखी जा सकती है | यही वह परम दुर्लभ कुंजी है, जिसके माध्यम से जीवन के परम लक्ष्य, सफलता के सर्वोच्च सोपान की दहलीज पर कदम रखा जा सकता है |

हालाँकि समय के महत्व से जनसामान्य कतई अनभिज्ञ नहीं है | फिर भी यह विलक्षणता से परिपूर्ण तोहफा, जितना जाना – पहचाना लगता है, शायद उससे भी ज्यादा ये गूढ़, रहस्यमय और अनूठा है | यही कारण है कि इसके महत्व को मानव समझ नहीं पाता है और जो समझ जाता है वों सफलता की सीढ़ियां चढ़ता जाता है |

यह सच है कि सभी का समय हमेशा एक समान नहीं होता | यदि आज होंठों पर हँसी है तो कल नयनों में नीर भी झिलमिला सकता है | पर इसमें भी एक अर्थ और गति है, जो पूर्णता की ओर ले जाती है | एक कहावत है कि सुख के दिन छोटे होते हैं | इस अवधि में मनुष्य इतना खो जाता है कि वे क्षण अत्यंत लघु मालूम पड़ते हैं | दूसरी ओर दुःख एवं संघर्ष के क्षण मनुष्य पर भारी पड़ते हैं और उससे अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक क्रियाशीलता की मांग करते हैं | अत: उसी अनुपात में वे बड़े मालूम पड़ते है |

इस जीवन में समय का महत्व सबके लिए सामान है इसलिए जब लगे कि परिस्थितियाँ कमजोर है तो उदासीन, खिन्न व अन्यमनस्क न होकर उन्हें आत्मपरिष्कार की कठोर ताप साधना मानकर साहस और जिंदादिली के साथ जीना चाहिए |

⚡H⚡O⚡P⚡E⚡ ⚡I⚡T⚡ ⚡W⚡I⚡L⚡L⚡ ⚡H⚡E⚡L⚡P⚡ ⚡Y⚡O⚡U⚡

☾F☽☾O☽☾L☽☾L☽☾O☽☾W☽ ☾F☽☾O☽☾R☽ ☾M☽☾O☽☾R☽☾E☽ ☾A☽☾N☽☾S☽☾W☽☾E☽☾R☽☾S☽

(◕‿◕)♡



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions