InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
HHHHEligiliउचित मुहावरों द्वारा रिक्त स्थान को पूरा कीजिए -भाई साहब का रौद्र रूप देखकर ..........|जाते।वजीर अली बरसों से हमारी______झोंक रहा है।गायन इतना प्रभावी था कि वह अपनी_____लगा।जब हमारी कक्षा में आओगे लाला तब. ...आएंगे। |
|
Answer» निम्नलिखित वाक्यों की में खाली स्थान में मुहावरे इस प्रकार होंगे.... बड़े भाई साहब का रौद्र रूप देखकर प्राण सूख जाते। वजीर अली बरसों से हमारी आँखों में धूल झोंक रहा है। गायन इतना प्रभावी था कि वह अपनी सुध-बुध खोने लगा | जब हमारी कक्षा में आओगे लाला ये सारे पापड़ बेलने पड़ेंगे । ऊपर प्रयुक्त किये गये मुहावरों के अर्थ... प्राण सूखना — भयभीत होना, डर जाना। धूल झोंकना — चकमा देना, किसी को भ्रमित करना। सुध-बुध खोना — अपने होशो-हवास खो देना, किसी गीत, संगीत या नृत्य में अत्याधिक डूब जाना। पापड़ बेलना — बेहद मुश्किल कार्य करना, मुसीबत का सामना करना। |
|