1.

हिन्द स्वराज्य कानून की जानकारी दीजिए ।

Answer»

वाइसराय माउण्ट बेटन की योजना के अनुसार ब्रिटिश पार्लियामेन्ट ने हिन्द स्वातंत्र्य कानून जुलाई, 1947 में पारित किया ।

  • इस कानून के अनुसार भारतीय संघ के प्रथम गवर्नर जनरल के रूप में माउन्ट बेटन और पाकिस्तान के जनाब जीन्ना को चुना ।
  • इस कानून से भारत की पराधीनता समाप्त हुई इसीलिए गाँधीजी इस धारा को ‘ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत को दिया गया एकमात्र उत्तम और श्रेयस्कर कानून’ कहा ।
  • ब्रिटिश शासन के अंतिम वाइसराय माउण्ट बेटन द्वारा सत्ता सौंपने की कार्यवाही की शुरूआत नई दिल्ली में एक समारोह 14 अगस्त, 1947 की मध्यरात्रि को करके की गई ।
  • ध्वजस्तंभ पर से इंग्लैण्ड का राष्ट्रध्वज – युनियन जेक नीचे उतारा गया और भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा फैराया गया ।


Discussion

No Comment Found