1.

Hindi grammar upsarg Kise Kahate Hain​

Answer»

\bold{\huge{\underline{\underline{\rm{ Answer! :}}}}}

उपसर्ग

शब्दांश उसके आरम्भ में लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन करते है ,उन्हें उपसर्ग कहते है अर्थात भाषा के वे छोटे से छोटा सार्थक खंड ,जो शब्द के आरंभ में लगकर नए शब्द का निर्माण करता है ,उसे उपसर्ग कहते है |

✪उपसर्गो का अपना स्वतंत्र अर्थ नहीँ होता, जब किसी मूल शब्द के साथ कोई उपसर्ग जुड़ता है,तो उसके अर्थ में परिवर्तन होता है या विशेषता उत्पन्न होती है |

जैसे –

उप+कार = उपकार

आ+गमन = आगमन

वि+नाश = विनाश

सम्+हार = संहार

☞इन वाक्यों के आरंभ में उप ,आ ,सम्, वि लगाने से इनके शब्द बने उनके अर्थ में परिवर्तन हुआ है ,इसलिए इन्हें उपसर्ग कहते है



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions