1.

Hindi navaratnalu nibhand

Answer»

रामपुर। बुधवार को प्रथम मां शैलपुत्री के पूजन के साथ ही चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गए। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से मां के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया और सुख समृद्धि की मंगलकामना की। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों ने मंदिर में भी भीड़ नहीं लगाई और घरों पर ही विधि-विधान से पूजा-पाठ किया।

श्रद्धालुओं ने घरों पर ही पूजा-अर्चना की। माता का रोली से तिलक कर पुष्प व फल अर्पित कर नवरात्र व्रत कथा का पाठ किया। इसके बाद आरती व दुर्गा चालीसा के पाठ के साथ ही अज्ञारी पूजन किया। अज्ञारी में श्रद्धालुओं ने हवन सामग्री के साथ ही धूप,कपूर, लौंग, सूखे मेवा, मिश्री-मिष्ठान, देशी घी के साथ आहुति देकर पूजन किया। इसके साथ ही कई श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तसती का पाठ भी किया और इसके साथ कवच, कीलक और अर्गला स्तोत्र का पाठ किया।

hope this HELPS UHH......



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions