InterviewSolution
| 1. |
Hindi paragraph on swach bharat in 80 to 100 words |
|
Answer» पूरे भारत के बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरुक करने के लिये 14 नवंबर को बाल स्वच्छता अभियान के रुप में एक मिशन की शुरुआत हुयी है। स्वच्छता सभी के लिये बहुत जरुरी कार्य है हालांकि अस्वास्थ्यकर स्थिति के कारण बीमारी को कम करने के साथ ही मृत्यु दर के कम के लिये ये बच्चों के लिये बहुत जरुरी है। स्वच्छता एक अच्छा कार्य है और यदि माता-पिता के द्वारा बचपन से इसको बढ़ावा देने वाले कार्यों को किया जाये तो बच्चों द्वारा इसे एक अच्छी आदत के रुप में अनुसरण किया जा सकता है। स्वच्छता के महत्व और जरुरत के बारे में जानने के साथ ही उनकी पहली और सबसे जरुरी जिम्मेदारी के रुप में स्वच्छता को हरेक बच्चे को समझना जरुरी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमें अच्छे जीवन की ओर बढ़ावा देती है और हमें शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रुप से स्वस्थ बनाती है। |
|