1.

हमारे देश के त्योहार चाहे धार्मिक दृष्टि से मनाए जा रहे हैं, या नए वर्ष के आगमन के रूप में; फसल की कटाई एवं खलिहानों के भरने की खुशी में हो या महापुरुषों की याद में; सभी अपनी विशेषताओं एवं क्षेत्रीय प्रभाव से युक्त होने के साथ ही देश की राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक एकता और अखंडता को मज़बूती प्रदान करते हैं। ये त्योहार जहाँ जनमानस में उल्लास, उमंग एवं खुशहाली भर देते हैं, वहीं हमारे अंदर देश-भक्ति एवं गौरव की भावना के साथ-साथ, विश्व-बंधुत्व एवं समन्वय की भावना भी बढ़ाते हैं। इनके द्वारा महापुरुषों के उपदेश हमें बार-बार इस बात की याद दिलाते हैं कि सदविचार एवं सद्भावना द्वारा ही हम प्रगति की ओर बढ़ सकते हैं। इन त्योहारों के माध्यम से हमें यह भी शिक्षा मिलती है कि वास्तव में धर्मों का मूल लक्ष्य एक है, केवल उस लक्ष्य तक पहुँचने के तरीके अलग-अलग हैं । (गद्यांश को पढ़कर दिए गए बहुवैकल्पिक प्रश्नों के सही विकल्प छाँटे )Your answerहमारे त्योहार किसे मजबूती प्रदान करते है ? *1 pointहमारे समाज व देश कोहमारी सांस्कृतिक एकता और अखंडता को ।हमारे परिवार और राष्ट्रीय अखंडता को।​

Answer»

ANSWER:

ok i solve this question after some time

Explanation:

if my answer is correct please give me thanks and give me 5 star and me as brilliant.And FOLLOW me.



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions