1.

How did Babuli differentiate between his student life and the present life?बबुली ने अपने छात्र जीवन तथा वर्तमान जीवन के बीच विभेद किस प्रकार से किया?

Answer»

In my student days, it was almost a routine affair. I used to go home to that distant village on a rickety bus, caring nothing for the strain of the journey. My home-my village-they used to pull me away from the moribund city life. Now things have changed and I too have changed, a great deal at that! A lot of cobwebs have settled around me. I am swept by that invisible tide of time, and business. I was studying at Bhubaneshwar, where I got my job and now for these two years, I have thought of home not even once. Many a time my mother has written letters complaining about my negligence in writing to her. She has even reminded me of those pre-marriage days of mine.

विद्यार्थी जीवन में यह हमारा लगभग नित्य-क्रम था। मैं अपने दूरस्थ गाँव स्थित घर में एक जर्जर बस पर सवार होकर जाया करता था। मैं यात्रा में होने वाली थकान की जरा भी परवाह नहीं करता था। मृतप्राय शहरी जीवन से मुझे मेरा गाँव, मेरा घर अपनी ओर खींचते थे। अब स्थितियाँ बदल गईं तथा मैं भी एक बड़े सौदेबाजी के चक्कर में बदल गया। मैं चारों तरफ से मकड़जाल से घिर गया। मैं समय और अपने व्यवसाय के प्रवाह में बह गया। मैं भुवनेश्वर में अध्ययन कर रहा था–जहाँ मुझे नौकरी लगी तथा इन दो वर्षों में मैंने एक बार भी अपने घर के बारे में नहीं सोचा। कई बार मेरी माँ ने मुझे पत्र लिखकर यह शिकायत की कि मैं पत्र लिखने में लापरवाही कर रहा हूँ। यहाँ तक कि उसने मुझे विवाह के पूर्व के दिनों की भी याद दिलाई।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions