1.

How did the intended note to the dealer read and did it ever reach him? उस विक्रेता को लिखे गये अभिप्रेत नोट में क्या लिखा था और क्या यह नोट कभी उस तक पहुँचा?

Answer»

The narrator purchased a drawing for ten shillings. He sold it for fifty pounds. Thus he earned a profit of forty-nine pounds and ten shillings. He wanted to give some amount of profit to the seller of drawing. So he wrote in the intended note to the dealer that the drawing was really drawn by the famous painter Turner, so he was successful in selling it at fifty pounds. The note was to the effect that he had sold the drawing at a big profit which enabled him to make him a present. It was an old and odd belief of the narrator that good luck should be shared. No, the note never reached to the dealer because of the narrator’s consideration and reconsideration about sharing the profit with the dealer. In fact, the narrator began to think selfishly and made many false reasons to share nothing with the dealer. 

वर्णनकर्ता ने एक चित्र देस शिलिंग में खरीदा था। उसने इसे पचास पाउण्ड में बेच दिया। अत: उसने उनचास पाउण्ड व दस शिलिंग का लाभ अर्जित किया। वह लाभ का कुछ हिस्सा उस विक्रेता को देना चाहता था। इसलिए उसने उस विक्रेता को लिखे उस अभ्रिप्रेत नोट में लिखा कि वह चित्र वास्तव में महान चित्रकार टर्नर द्वारा ही बनाया गया था, इसलिए वह उस चित्र को पचास पाउण्ड में बेचने में सफल रहा। यह नोट उसे यह बताने के लिए था कि उसने वह चित्र भारी लाभ लेकर बेच दिया था जिससे कि वह उसे कोई उपहार दे सके। यह वर्णनकर्ता का पुराना और विचित्र विश्वास था कि सौभाग्य में लोगों को सहभागी बनाया जाना चाहिए। नहीं, वह नोट उस विक्रेता तक कभी नहीं पहुँचा क्योंकि वर्णनकर्ता उस विक्रेता को लाभ में सहभागी बनाने के बारे में विचार-पुनर्विचार करता रहा। वस्तुत: वर्णनकर्ता स्वार्थपूर्ण ढंग से सोचने लगा था और उसने विक्रेता को कुछ भी न देने के अनेक झूठे तर्क गढ लिये थे।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions