1.

How does noise pollution affect our life?किस प्रकार ध्वनि प्रदूषण हमारे जीवन को प्रभावित करता है?

Answer»

Human ear can receive the sound of normal rage. The sound received beyond the fixed limit may be jarring and cause damage to our hearing sense organs. The heavy vehicles make our unbearding. The truck drivers blow horns without purpose and constantly. It may create problems for the heart patients. Our neighbors may be serious students or sick persons. Playing the tape recorder and any other instrument may disturbed them. Students may get disturbance in their concentration.

मनुष्य का कान सामान्य तीव्रता की ध्वनि को ही सुन सकता है। एक निश्चित सीमा से अधिक तीव्रता वाली ध्वनि को ग्रहण करने से हमारी श्रवण शक्ति पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है और यह उसे नुकसान पहुँचा सकता है। भारी वाहनों के द्वारा मचाए गए शोर हमारे लिए असह्य होते हैं। ट्रकों के ड्राइवर बिना किसी उपयुक्त कारण के ही लगातार होर्न बजाते रहते हैं। यह हृदय की बीमारियों से ग्रसित मरीज के लिए यह घातक साबित होता है। हमारे पड़ोस में अपने भविष्य के प्रति कोई सतर्क छात्र और बीमार आदमी भी हो सकता है। टेप रिकार्डर और अन्य वाद्य यंत्र उनके लिए व्यवधान खड़ा कर सकते हैं। छात्र अपने एकाग्रता में इनके कारण बाधा का अनुभव करते हैं।



Discussion

No Comment Found