1.

how many type of pollution ,and what are there disadvantages in Hindi

Answer» <p>प्रदूषण निम्न प्रकार के होते हैं-1. वायु प्रदूषण,2. जल प्रदूषण,3. ध्वनि प्रदूषण,4. मृदा प्रदूषण,5 रेडियोधर्मी प्रदूषण,6. तापीय प्रदूषण,7. समुद्री प्रदूषण।</p><p>pradushan ke disadvantage</p><p>वायु का प्रदूषण मुख्य रूप से मिलों से निकलने वाले धुएँ से होता है। सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों में जलने वाले ईंधन से भी वायु दूषित हो जाती है। इन सबसे वायु में बहुत सी विषैली गैसें मिलती रहती हैं। यही गैसें सांस द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करती हैं, जिनसे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।</p><p>नए-नए रोगों को जन्म होता है। कार्बन-मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन-डाइआक्साइड और सल्फर-डाइआक्साइड जैसी गैसें जो मोटरों के ईंधनों के जलन से पैदा होती हैं, वायु को विषैला बना देती हैं।</p><p>पानी का प्रदूषण मुख्य रूप से फैक्टरियों से निकलने वाले पदार्थों और मनुष्यों के मल-मूत्रों से होता है। बड़े-बड़े शहरों के गंदे नाले, नदियों में गिरते हैं, जिनसे पानी दूषित हो जाता है। इन मल पदार्थों से हजारों प्रकार के विषाणु और बैक्टीरिया पानी में पैदा हो जाते हैं।</p><p>यही पानी हम पीते हैं, तो अनेकों रोगों का आक्रमण हमारे ऊपर होता है। अनाजों की सुरक्षा के लिए जो हम अनेकों कीटाणु विनाशक औषधियाँ प्रयोग में लाते हैं, उनसे अनाज दूषित हो जाता है। इन अनाजों को बिना धोए खाने से स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं।</p><p>हजारों प्रकार के रसायन और कीटाणु विनाशक औषधयोंके छिड़कने से जमीन का प्रदूषण होता है। बढ़ती हुई आबादी द्वारा जो व्यर्थ के पदार्थ गलियों और सड़कों पर फेंक दिए जाते हैं, उनसे हजारों प्रकार के रोग फैलाने वाले कीटाणु पैदा होते हैं। सड़कों के किनारे लगे कूड़े-करकट के ढेर अनेकों रोगों को जन्म देते हैं।</p><p>Hit like and share this app</p>


Discussion

No Comment Found