1.

हरिहर काका' कहानी के आधार पर बताए की एक महंत से समाज की क्या अपेक्षा होती है‌‌‍ . उक्त कहानी में महंतों की भूमिका पर टिप्पणी कीजिए . उत्तर लगबग १५० शब्दों में दीजिए.

Answer»

महंत से एक समाज की बहुत अपेक्षा होती है ।लोगों के अनुसार महंत एक शुद्ध आचरण का व्यक्ति होता है ।उसके विचार भी शुद्ध और चाय होने चाहिए ।समाज चाहता है की महंत समाज को सही दिशा प्रदान करे । समाज में लोगों को गलत करने से रोके ।प्रभु मार्ग बताय । अच्छे-बुरे समय में लोगों को अपने विचारो से शांति प्रदान करे ।

कहानी के अनुसार महंत एक चालाक तथा धूर्त व्यक्ति था। उसमें ईश्वर का डर नहीं था अपितु दूसरों की जमीने और धन हड़पना उसका उद्देश्य था। पाठ में धर्म के नाम पर सीधे - साधे गांव के लोगों को ठाकुबारी के नाम पर बेवकूफ बनाना , धर्म के ठेकेदारों जैसे महंत इत्यादि के द्वारा केवल आराम के ठाठ - बाठ का जीवन व्यतीत करना , लोगों के पैसे ,ज़मीने हड़पना , समय आने पर गुंडागर्दी मारपीट या हिंसा पर उतर आना और काका की ज़मीन हथियाने के लिए पहले बहलाना , फुसलाना फिर न मानने पर उन्हें बंधक बनाकर जबरदस्ती अंगूठा लगवाना इत्यादि ।

अतः लोगों का मार्ग प्रशस्त करने की अपेक्षा उससे नहीं की जा सकती। वह सिर्फ लोगों को मुर्ख बनाता है ।ऐसा व्यक्ति समाज को सही दिशा कभी भी प्रदान नहीं करा सकता उल्टा पतन की ओर ले जाता है ।

Mark it BRAINLIEST!!☺️



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions