InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
हरियाली क्रांति क्या है। |
|
Answer» कृषि क्षेत्र में सुधरे हुए बीज, रासायनिक खाद, जंतुनाशक दवाओं तथा आधुनिक यंत्रों के उपयोग से कृषि क्षेत्र में जो ढ़ाई गुना वृद्धि हुई है उसे हरियाली क्रांति कहते हैं । हरित क्रांति के परिणामस्वरूप अनाज उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्वावलंबन महत्त्वपूर्ण सिद्धि माना जाता है । बहुउद्देशीय योजनाओं, जलाशय, नेहर, जलसंचय के अतिरिक्त कृषि वैज्ञानिकों, कृषि क्षेत्र में कार्यरत टेक्नोलॉजी का उपयोग तथा कृषि युनिवर्सिटी की स्थापना होने से सतत संशोधन का भी भारत के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा हैं । |
|