1.

I) 'अपमानित' का मूल शब्द बताए।1'संतुलित' में किस उपसर्ग का प्रयोग है?1 'निडरता' में किस उपसर्ग का प्रयोग है?1'उद्गम' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग लिखिए।1 'अभिमान' शब्द किस प्रकार बना है?1 'प्रचलित' में प्रयोग उपसर्ग बताइए। 1'सुरक्षित' में प्रयोग उपसर्ग बताइए।1'प्र' उपसर्ग से पाँच शब्द बनाइए।1'प्रति' उपसर्ग से पाँच शब्द बनाइए।1'अतिथि' शब्दों से मूल शब्द और उपसर्ग छाँटकर लिखिए।​

Answer»

i) अपमान

ii) संतुलित= संटुल + इत

३) निडरता = निडर + ता

४) उद्रम = उद्र + म

५) आभि + मान

६) प्रचल + इत

७) सूरक्षा + इत

८) प्र + गति = प्रगति

प्र + योग = प्रयोग

प्र + बल = प्रबल

प्र + स्ताव = प्रस्ताव

प्र + कल्प = प्रकल्प

९) प्रति + योगिता = प्रतियोगिता

प्रति + हर = प्रतिहार

प्रति + दिन = प्रतीदिन

प्रति + क्षण = प्रतिक्षण

प्रति + निधि = प्रतिनिधि

१०) अ + तिथि = अतिथि

MAY you GET this ANSWER CORRECT



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions