1.

इ) "कैसे ठौर-ठिकाने आएँगे" पक्ति में कौन सा अलंकार है? (1) रूपक (2) अनुपास (3) उपमा (4) उत्प्रेक्षा​

Answer»

सही उत्तर है...

➲ (1) रूपक अलंकार

✎... "कैसे ठौर-ठिकाने आएँगे"। इस पंक्ति में ‘रूपक अलंकार’ है।

रूपक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहां उपमेय को उपमान के रूप में बताया जाए वहां रूपक अलंकार होता है। यहां पर ‘ठौर’ को ‘ठिकाने’ के समान बताया गया है अर्थात उपमेय को उपमान के रूप में प्रदर्शित किया गया है, और दोनों के बीच के भेद को मिटा दिया गया है, इसलिए यहां पर रूपक अलंकार प्रकट होा है।

अलंकार वे शब्द होते हैं जो किसी काव्य के सौंदर्य को बढ़ा देते हैं अर्थात अलंकृत कर देते हैं। इसके लिए उन्हें अलंकार कहा जाता है।

अलंकार के अनेक भेद-उपभेद होते हैं जिनमें अनुप्रास, यमक, श्लेष, उपमा, उत्प्रेक्षा, अतिशयोक्ति, रूपक आदि अलंकार प्रमुख हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○



Discussion

No Comment Found