InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
(i) क्या यह सम्भव है कि किसी निकाय को ऊष्मा देने पर भी उसके ताप में वृद्धि न हो ? (ii) क्या यह सम्भव है कि किसी निकाय को बिना ऊष्मा दिये अथवा उससे बिना ऊष्मा लिये उसका ताप परिवर्तित हो जाये ? |
|
Answer» (i) हाँ ,अवस्था - परिवर्तन के समय (जैसे बर्फ के गलते समय या जल के उबलने समय) निकाय ऊष्मा लेता है पर उसका ताप नहीं बदलता है |हाँ , आन्तरिक ऊर्जा बदलती है| (ii) हाँ , रुद्धोष्म परिवर्तन में बिना ऊष्मा दिये अथवा लिये ताप बदल सकता है| रुद्धोष्म संपीडन में ताप बढ़ता है जबकि रुद्धोष्म प्रसार में ताप गिरता है| |
|