| 1. |
If I became a astronout essay in hindi |
|
Answer» ong>Explanation: यदि मैं एस्ट्रोनॉट बन जाऊं तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा, एस्ट्रोनॉट का कैरियर आकर्षक होता है एस्ट्रोनॉट रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष में जाते हैं, अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन है जहां पर कई एस्ट्रोनॉट रहते हैं कुछ एस्ट्रोनॉट तो चंद्रमा की सतह पर भी चल कर आए हैं, यह देखकर आश्चर्य होता है कि एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष स्टेशन के अंदर इधर-उधर उड़ते रहते हैं क्योंकि वहां पर गुरुत्वाकर्षण नहीं है यह सब देख कर बहुत अजीब लगता है कैस्टर नोट ऐसे माहौल में कैसे रहते होंगे, बिना गुरुत्वाकर्षण के होना कैसा लगता होगा. अगर मैं एस्ट्रोनॉट बन जाऊं चंद्रमा और मंगल दोनों पर जाना चाहूंगा एस्ट्रोनॉट बन कर चंद्रमा पर कूदना मुझे बहुत अच्छा लगेगा, मैं एक एस्ट्रोनॉट बन मंगल ग्रह पर जाना चाहूंगा, मंगल ग्रह कि लाल सतह पर चलना बहुत ही मजेदार होगा, मैं अंतरिक्ष में जाकर पृथ्वी को एक नीले गोले की तरह देखना चाहता हूं, ऊपर से देखने पर हमारी धरती बहुत सुंदर दिखाई देती है जब मैं एस्ट्रोनॉट बन जाऊंगा तो पृथ्वी का चक्कर लगाऊंगा और अंतरिक्ष से पूरे भारत देश को और महासागरों को देखूंगा अंतरिक्ष से हमारा पूरा भारत दिखाई देगा, यह पल बहुत ही मजेदार होगा. hope the ANSWER is helpful kindly MARK me as a brainliest |
|