InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
ई.स. 1921 के वर्ष को महान विभाजक वर्ष के रूप में क्यों जाना जाता है ? |
|
Answer» 1921 के वर्ष से पूर्व जनसंख्या धीमी और अनियमित थी । तथा 1921 के वर्ष के बाद जनसंख्या वृद्धिदर ऊँची रही है । इसलिए 1921 वर्ष को महान विभाजक वर्ष के रूप जाना जाता है । जैसे : 1901 में जनसंख्या 23.8 करोड़ और 1911 में 25.2 करोड़ थी । 1911 से 1921 के दशक में जनसंख्या में -0.3 प्रतिशत की कमी हुयी । 1951 में जनसंख्या 36.1 करोड़ तथा 2011 में 121.02 करोड़ हो गयी है । इस प्रकार हम देख रहे हैं कि 1921 से पूर्व जनसंख्या वृद्धिदर धीमी है । उसके बाद उत्तरोत्तर वृद्धि हुयी है । |
|