InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
इलेक्ट्रॉन बढता किस प्रकार विधुत-ऋणता से भिन्न है? |
|
Answer» इलेक्ट्रॉन बंधुता , विधुत-ऋणता से निम्न प्रकार से भिन्न है - परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन को जोड़ने से बने हुए आयन पर एक ऋण आवेश आता है तथा निकली हुई यह ऊर्जा इलेक्ट्रॉन बंधुता कहलाती है । जबकि किसी यौगिक अणु में उसके किसी परमाणु द्वारा साझे के इलेक्ट्रॉन युग्म को अपनी ओर आकर्षित करने ( ओर इस प्रकार आंशिक ऋणावेशित हो जाने ) की प्रवृति को विधुत -ऋणता कहते हैं । |
|