1.

इन्टरनेट की उपयोगिता समझाइए ।

Answer»

इन्टरनेट की प्रमुख उपयोगिताएँ निम्नलिखित हैं :

  1. कम खर्च में पारस्पारिक संबंध बढ़ाने हेतु इन्टरनेट श्रेष्ठ है ।
  2. त्वरित गति से माहिती-प्रसारण / सूचना-संप्रेषण होता है ।
  3. इन्टरनेट द्वारा ई-मेईल की सेवा प्राप्त करके डाक-सेवाएँ प्रभावी बनती हैं ।
  4. संशोधनकार के लिए घर बैठे तरह-तरह की सूचनाएँ ऐतिहासिक तौर से मिलती हैं ।
  5. विपत्ति/कुदरती संकट के समय इन्टरनेट से युद्ध के स्तर पर संप्रेषण महत्त्वपूर्ण बन जाता है ।
  6. विज्ञापन ऐजंसियों, न्यूजपेपर्स या पुस्तकालय के लिए इन्टरनेट की सेवा बहुत ही उपयोगी है ।
  7. रेल्वे रिजर्वेशन, परीक्षा परिणाम, होटल की बुकिंग इत्यादि क्षेत्रों में इन्टरनेट महत्त्वपूर्ण है ।
  8. क्रेडिट कार्ड के जरिए इन्टरनेट पर घर बैठे ही बिक्री होती है । तुलनात्मक भाव-ताल भी जाना जाता है ।
  9. जीवन के उपयोगी क्षेत्रों में त्वरित सूचना पहुँचानी है और सही पक्षकार के प्रति सूचना भेजनी है तो इन्टरनेट ही काम कर सकता है ।
  10. इन्टरनेट की मदद से विश्व एक ग्लोबल विलेज बन गया है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions