1.

इस कहानी का शीर्षक ‘हार की जीत’ क्यों रखा गया है?अथवाबाबा भारती की हार जीत में कैसे बदल गई?

Answer»

डाकू खड्गसिंह अपाहिज के रूप में था, इसलिए बाबा उसे पहचान नहीं सके और वह उनसे घोड़ा छीन ले गया। इस तरह बाबा भारती खड्गसिंह से हार गए थे। परंतु गरीबों के प्रति बाबा की चिंता का डाकू के दिल पर गहरा असर पड़ा।

अपने किए पर उसे बहुत पछतावा हुआ। रात के अंधेरे में वह सुलतान को फिर बाबा भारती के अस्तबल में बाँध गया। इस प्रकार बाबा की हार जीत में बदल गई। इसलिए कहानी का शीर्षक ‘हार की जीत’ रखा गया है।



Discussion

No Comment Found