1.

इस कविता में पूर्वी प्रदेशों की स्त्रियों की किस विडंबनात्मक स्थिति का वर्णन हुआ है?

Answer»

उपर्युक्त कविता में पूर्वी प्रदेशों में रहने वाली स्त्रियों की इस विडंबनातमक स्थिति का वर्णन हुआ है कि वे प्राय अनपढ़ है। उनके पतियों को रोजगार की तलाश में दूर शहरों में जाना पड़ता है। उनकी निरक्षरता के कारण उन्हें पति के वियोग के साथ संदेश भेजना और पढ़ना दोनों की विवशता को झेलना पड़ता है। कई बार तो उन्हें अपने परिवार जन की बहुत लंबे समय तक कोई सूचना नहीं मिलती और वे केवल अनुमान के बल पर अपना समय व्यतीत करती रहती है। उनका जीवन प्राय: अकेलेपन की त्रासदी से गुजरता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions