1.

Is site me pathik poem nhi di h?? Iska exaplaination koi de skta h mujhe plzPlz

Answer» यह कविता हिंदी साहित्य में अपना वशिष्ठ स्थान रखने वाले कवि रामनरेश त्रिपाठी द्वारा रचित है। यह कविता कवि द्वारा रचे गए पथिक नामक खंडकाव्य का एक अंश है इसने पथिक नामक नायक प्रकृति से बहुत प्रेम करता है प्रकृति का यह प्रेम उसे अपनी पत्नी के प्रेम से दूर ले जाता है कभी यह इस प्रकृति प्रेम की कहानी को सारे विश्व को पढ़ाने का आग्रह करता है कभी प्रकृति के सौंदर्य को इस कविता में वर्णित करता है कि बादलों की पंक्ति नित्य नवीन रूप धारण करके सूर्य के समक्ष नृत्य करती है समुंदर की गर्दन और बलिया नील से आती सुगंध पवन उसके ह्रदय में प्रकृति के प्रति प्रेम भावना का संचार करती है


Discussion

No Comment Found