Saved Bookmarks
| 1. |
इसी समय प्रधान सेनापति जनरल अउटरम वहाँ आ पहुँचे और उन्होंने बिगड़ कर सेनापति हे से कहा, – ‘नाना का महल अभी तक तोप से क्यों नहीं उड़ाया गया ?’ सेनापति ‘हे’ ने विनय-पूर्वक कहा, – ‘मैं इसी फ़िक्र में हूँ : किन्तु आपसे एक निवेदन है । क्या किसी तरह नाना का महल बच सकता है ?’1. जनरल अउटरम सेनापति ‘हे’ पर क्यों क्रोधित हुआ ?2. सेनापति ‘हे’ ने जनरल अउटरम से क्या अनुरोध किया ?3. ‘सेनापति’ का सामासिक विग्रह कर उसका प्रकार बताइए । |
|
Answer» 1. जनरल अउटरम सेनापति ‘हे’ पर इसलिए क्रोधित हुआ क्योंकि सेनापति ‘हे’ अब तक महल को विध्यंश न करके अंग्रेज सरकार की आज्ञा का उल्लंघन कर रहे थे । अउटरम ये चाहते यह कि जल्द से जल्द महल को ध्वस्त कर दिया जाए । 2. सेनापति ‘हे’ ने जनरल अउटरम से अनुरोध किया कि क्या नाना साहब का महल बच सकता है ? 3. सेनापति का सामासिक विग्रह व उसका प्रकार निम्नानुसार है : |
|