InterviewSolution
| 1. |
iss saal apke kuch dusto ko virta puraskar milne wala hai. iss avsar par ap apne dosto ko patra likhiye |
|
Answer» ए-30, ममफोर्ड गंज, इलाहाबाद। दिनांक 16 मार्च, 20XX प्रिय मित्र सुनील, आज के समाचार-पत्र में यह समाचार पढ़कर मेरा हृदय असीम प्रसन्नता से भर गया कि तुम्हें राष्ट्रपति द्वारा 'वीर बालक पुरस्कार' से सम्मानित किया गया हैं। मैं तुम्हें इस पुरस्कार प्राप्ति पर हार्दिक बधाई देता हूँ। तुमने यह पुरस्कार पाकर सबका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया हैं। हम सभी को तुम्हारी इस बहादुरी पर नाज हैं। तुमने जिस बहादुरी का प्रदर्शन करके अपने साथियों की जान बचाई थी, वह घटना निश्चय ही अदम्य वीरता की परिचायक हैं। मैं आशा करता हूँ कि तुम भविष्य में इससे भी महान् कार्य कर देश का नाम रोशन करोगे। एक बार पुनः बधाई। तुम्हारा मित्र, राजेन्द्र सिंह Explanation: hope it HELPS youhope it helps YOUMARK it as brainliest plz plz plz |
|