1.

(iv) प्रक्रिया, जिसके द्वारा प्रबंधक सभी विभागों की क्रियाओं को संचालित करता है-(अ) नियोजन(ब) संगठन(स) नियुक्तिकरण(द) समन्वय।​

Answer»

ANSWER:

किसी संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उसकी विभिन्न क्रियाओं में सांमजस्य व तालमेल स्थापित करना 'समन्वय' कहलाता है। ... यह प्रबन्ध का वह कार्य है जो किसी संस्था के विभिन्न विभागों, कर्मचारियों तथा उसके समूहों में इस प्रकार एकीकरण स्थापित करता है कि न्यूनतम लागत पर वाछिंत उद्देश्यों की पूर्ति में सहायता मिलती है।

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भविष्य की रुपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक क्रियाकलापों के बारे में चिन्तन करना आयोजन या नियोजन (Planning) कहलाता है। यह प्रबन्धन का प्रमुख घटक है।संगठन (ORGANISATION) वह सामाजिक व्यवस्था या युक्ति है जिसका लक्ष्य एक होता है, जो अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वयं का नियन्त्रण करती है, तथा अपने पर्यावरण से जिसकी अलग सीमा होती है। संगठन तरह-तरह के हो सकते हैं - सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, सैनिक, व्यावसायिक, वैज्ञानिक आदि।नियुक्तिकरण अर्थात् नियुक्ति + करण । STAFFING , Appointing भी कहते है । (PROCESS) है जिसे staffing कहा जाता है । या नियुक्त करना ' ही नियुक्तिकरण है



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions