1.

(ज) अधविश्वास हमारे समाजको।(ii) ज्यो-का-त्यों रखना चाहते हैं(ii) तेजी से विकसित होने में मदद करते हैं(iv) आगे बढ़ने में बाधा पहुंचाते हैंऔरलिएओ(ग)(i) बहुत कम मिलते हैपूराने जमाने से हमारे समाज में अंधविश्वास के उदाहरण ।(ii) एकदम नहीं मिलते है(ii) अनेक उदाहरण मिलते हैं (iv) बहुत हने पर ही मिलते हैं(घ) हमें अंधविश्वास का उन्मूलन करना चाहिए, क्योंकि(i) इसके कारण समाज की हानि होती है(ii) इसके कारण समाज के लोग शान्ति से रह सकते हैं(i) इसके कारण समाज की प्रगति होती है(iv) इसके कारण केवल कुछ लोगों की भलाई होती हैनीचे दिए वाक्यों को कोष्ठक में दिये गये शब्दों में से उचित शब्द द्वारा पूरा कीजिए :(क) दरअसल 'डायन' का अंधविश्वास एक.आतंक है।(काल्पनिक, आधुनिक, वास्तविक, नागरिक)(ख) किसी अंचल में 'बच्चाचोर' दिखाई पड़ना .का उदाहरण है।(वास्तविक घटना, अंधविश्वास, झूठे समाचार, सामाजिक आतंक)(ग) कुछ असत् प्रकृति के लोग समाज कोबनाये रखने के लिए भीअफवाहें फैलाते हैं।(प्रगतिशील, भीतिग्रस्त और अस्थिर, पिछड़ा हुआ, आदिम अवस्था के)(घ) जो व्यक्ति विस्तृत अध्ययन तथा यथार्थ अनुभवों से समृद्ध होता है वह .....सेप्रभावित नहीं होता।(ङ)(डायन तथा भूतों, शातिर तथा बच्चाचोर, अफवाहों तथा अंधविश्वासों, ओझा तथा ऐश्वरिक व्यक्ति)अंधविश्वासों तथा अफवाहों को मानव सभ्यता के लिएकहना उचित ही है।(अभिशाप, वरदान, प्रगति का कारण, अशान्ति का कारण)घर: भाग-1109​

Answer»

ANSWER:

अंधविश्वास हमारे समाज को आगे बढ़ने में बाधा पहुंचाता है इसके अनेक उदाहरण मिलते हैं इसके कारण केवल कुछ लोगों की भलाई होती है



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions