1.

जैव-अपघट्य तथा जैव-अनअपघट्य अपमार्जक क्या होते हैं? प्रत्येक का एक उदाहरण दीजिए।

Answer» सीधी हाइड्रोकार्बन श्रृंखलाओं युक्त अपमार्जक सूक्ष्मजीवों द्वारा सरलता से अपघटित हो जाते हैं। इन्हें जैव-अपघट्य अपमार्जक कहते हैं। इस प्रकार के अपमार्जक प्रदूषण उत्पन्न नहीं करते हैं। ऐल्काइल सल्फेट जैसे-सोडियम लॉरिल सल्फेट जैव-अपघट्य अपमार्जक है। वे अपमार्जक, जो सूक्ष्मजीवों के द्वारा अपघटित नहीं होते हैं, जैव- अनअपघट्य परिमार्जक कहलाते हैं। इनमें हाइड्रोकार्बन श्रृंखला अधिक शाखित (branched) होती है। ये जल व नदियों में एकत्रित हो जाते हैं तथा प्रदूषण उत्पन्न करते हैं। सोडियम 4- (1,3,5,7- "टैट्रा मिथाइल ऑक्टाइल")` बैन्जीन सल्फोनेट इस प्रकार का अपमार्जक है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions