InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
सिमेटिडीन तथा रैनिटिडीन सोडियम हाइड्रोजन कार्बानेट या मैग्नीशियम या एल्युमीनियम हाइड्रॉक्साइड से क्यों अधिक अच्छे एन्टासिड्स हैं? |
| Answer» सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट या एल्युमीनियम हाइड्रॉक्साइड की अधिकता आमाशय को क्षारीय बना देती है तथा अधिक हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के स्राव को प्रेरित करती है, जो आमाशय में अलसर (घाव) को उत्पन्न कर सकता है। सिमेटिडीन तथा रैनिटिडीन आमाशय की दीवार में उपस्थित ग्राही के साथ हिस्टामीन की अन्तःक्रिया को रोकता है। इसके फलस्वरूप अम्ल की कम मात्रा का स्नाव होता है। यही कारण है कि सिमेटिडीन तथा रैनिटिडीन अच्छे अम्लरोधी माने जाते हैं। | |