1.

जैव क्षमता की परिभाषा दीजिए और इसका महत्त्व बताइए?

Answer» फेफड़ों में अधिकतम वायु को भरकर एक व्यक जितनी अधिकतम वायु को श्वास द्वारा बाहर निकाल सकता है, फेफड़ों की जैव क्षमता कहते हैं अथवा बलपूर्वक निःश्वसन द्व वायु फेफड़ों से निकालने के बाद अन्तःश्वसन द्वारा फेफड़ों में पहुँच वाली वायु फेफड़ों की जैव क्षमता प्रदर्शित करती है। महत्त्व : जैव क्षमता से पता चलता है, किसी मनुष्य में कित अधिक मेहनत करने की क्षमता है। पहाड़ों पर रहने वाले, मजदू खिलाड़ियों तथा व्यस्क मनुष्यों की जैव क्षमता अपेक्षाकृत अधि होती है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions