InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    जैविकी के अध्ययन ने संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने में किस प्रकार सहायता की हैं ? | 
                            
| Answer» जीव विज्ञान में हुई प्रगति से हमें संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कारगर हथियार मिल गये हैं टीका (Vaccine) के उपयोग और प्रतिरक्षीकरण कार्यक्रमों से चेचक, डिप्थीरिया,न्यूमोनिया और टिटनेस जैसे अनेक संक्रामक रोगों को काफी हद तक नियत्रित कर लिया गया है जैव प्रोधोगिकी के उपयोग से नए-नए और अधिक सुरक्षित वैक्सीन बनाए जा रहे हैं | प्रतिजैविको एवं अन्य दूसरी औषधियों की खोज ने भी संक्रामक रोगों के प्रभावी ढंग से उपचार करने में हमें सक्षम बनाया हैं | | |