 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | Jamhry lamrkazkiy masly me dstur kiy | 
| Answer» ONG>ANSWER: क्राइम ब्रांच की टीम ने मकरज प्रबंधन से जुड़े छह बड़े पदाधिकारियों और करीब 175 जमातियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। इस पूछताछ में मौलाना साद के साथ नामजद मरकज प्रबंधन से जुड़े लोग भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर जमातियों का जवाब यही था कि वे मौलाना साद से वह इस कदर प्रभावित हैं कि उनके हर निर्देश का पालन करते हैं। क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो मौलाना साद के बेटों, रिश्तेदारों और जानकारों से भी पूछताछ कर उनके भी बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने जिन जमातियों के बयान दर्ज किए हैं, उनमें से ज्यादातर वो लोग हैं, जो जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मकरज में आकर ठहरे थे | |