

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
Jansanchar aur madhyam |
Answer» संचार: सूचनाओं, विचारों और भावनाओं का लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिये सफ़लता पूर्वक आदान-प्रदान करना या एक जगह से दूसरी जगह पहुँचना संचार है। इस प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोगी तरीके तथा उपकरण संचार के माध्यम कहलाते हैं।२.जनसंचार: प्रत्यक्ष संवाद के बजाय किसी तकनीकी या यान्त्रिक माध्यम के द्वारा समाज के एक विशाल वर्ग से संवाद कायम करना जनसंचार कहलाता है।३. जनसंचार के माध्यम: अखबार, रेडियो, टीवी, इंटरनेट, सिनेमा आदि.४. जनसंचार की विशेषताएँ:इसमें फ़ीडबैक तुरंत प्राप्त नहीं होता।इसके संदेशों की प्रकृति सार्वजनिक होती है।संचारक और प्राप्तकर्त्ता के बीच कोई सीधा संबंध नहीं होता।जनसंचार के लिये एक औपाचारिक संगठन की आवश्यकता होती है।इसमें ढ़ेर सारे द्वारपाल काम करते हैं। ५. जनसंचार के प्रमुख कार्य:सूचना देनाशिक्षित करनामनोरंजन करनानिगरानी करनाएजेंडा तय करनाविचार-विमर्श के लिये मंच उपलब्ध कराना | |