1.

जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए टीचर और छात्र के माध्यम संवाद लिखिए ( class 9 ) ​

Answer» <html><body><p><strong>जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए टीचर और छात्र के माध्यम संवाद लिखिए </strong></p><p><strong>टीचर: </strong>आज मैं तुम सब को जीवन में स्वच्छता का महत्व बताना चाहती हूँ|</p><p><strong>छात्र : </strong>हम सब जानना चाहते है |</p><p><strong>टीचर: </strong>अच्छा जीवन जीने के लिए हमें अपने आस-पास स्वच्छता को बनाए रखना बहुत जरूरी है|</p><p><strong>छात्र : </strong>स्वच्छता के लिए क्या-क्या करना चाहिए|</p><p><strong>टीचर: </strong>स्वच्छता के लिए , घर को साफ रखना , अपने शरीर की सफाई रखना , स्वच्छता हमें सभी बिमारियों से दूर रखती है| </p><p><strong>छात्र : </strong>बहुत से लोग स्वच्छता का बिलकुल ध्यान नहीं रखते है|</p><p><strong>टीचर: </strong>सही कहा , राम तुमने , बहुत से लोग बहुत गंदगी फैलाते है | सड़कों में , घर में , नदियों में कूड़ा-कर्कट डालते है|</p><p><strong>छात्र : </strong>हमें ऐसा नहीं करना चाहिए|</p><p><strong>टीचर: </strong>सही कहा,<strong> </strong>स्वच्छता जीवन में बहुत जरूरी है | स्वच्छता से हमारे आस-पास का वातावरण का संतुलन बना रहता है और हम अपना जीवन व्यतीत कर सकते है|</p><p><strong>छात्र : </strong>स्वच्छता से हमें सब कुछ ताजी हवा मिलती है|</p><p><strong>टीचर: </strong>हमें जीवन में<strong> </strong>स्वच्छता का बहुत महत्व है , इसे हमें समझना होगा|</p><p><strong>▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬</strong></p><p><strong>संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►</strong></p><p><a class="sg-link" href="https://brainly.in/question/30484417">brainly.in/question/30484417</a></p><p>हिंदी के महत्व पर दो मित्रों में होने वाले संवाद को अपने शब्दों में लिखिए। </p></body></html>


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions