1.

‘जब किसी का बच्चा कमजोर होता है, तभी उसके माँ-बाप ट्यूशन लगवाते हैं। अगर लगे कि कोई टीचर लूट रहा है, तो उस टीचर से न ले स्यूशन, किसी और के पास चले जाएँ…. यह कोई मजबूरी तो है नहीं’ प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताएँ कि यह संवाद आपको किस सीमा तक सही या गलत लगता है, तर्क दीजिए।

Answer»

रजनी ट्यूशन रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए स्कूल प्रिन्सीपल से लेकर शिक्षा निदेशक तक पहुँच जाती है, तब निदेशक कहते – हैं, कि जब किसी का बच्चा कमजोर होता है, तभी उसके माँ-बाप ट्यूशन लगवाते हैं। अगर लगे कि कोई टीचर लूट रहा है, तो उस टीचर से न ले ट्यूशन, किसी और के पास चले जाएँ….. वह कोई मजबूरी तो है नहीं । यह निदेशक का कथन है जो ट्यूशन के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता बल्कि दूसरी जगह जाने के लिए सलाह देता है । यह अनुचित है। इसलिए हम इस कथन से सहमत नहीं हैं।



Discussion

No Comment Found