1.

जीन म्यूटेशन क्या है ? जीन म्यूटेशन के क्या कारण है ? समझाइए ।

Answer» जीन की संरचना या संख्या में परिवर्तन के कारण जीन न्यूटेशन होता है । आण्विक स्तर पर सूक्ष्म परिवर्तन को जीन उत्परिवर्तन कहते है यह उत्परिवर्तन द्वारा एन्जाइम के संश्लेषण को नियंत्रित करता है के अंदर बेस श्रृंखला में परिवर्तन के कारण यह उत्परिवर्तन होता है । ये उत्परिवर्तन दो प्रकार के होते हैं -
1. त्वरित उत्परिवर्तन ( Spontaneous mutation )- जब जीन की संरचना वायुमण्डल के प्रभाव से बदल जाती है तो उसे त्वरित उत्परिवर्तन कहते हैं ।
2. उत्प्रेरित उत्परिवर्तन ( Induced mutation )- जब जीन की संरचना में एक्स-रे , अल्ट्रावायलेट , गामा एवं रासायनिक पदार्थों के कारण परिवर्तन होता है, तो उसे उत्प्रेरित उत्परिवर्तन कहते हैं ।
उत्परिवर्तन के कारण -
(i ) बीडल एवं टाटम के अनुसार , भौतिक तथा रासायनिक बल उत्परिवर्तन में महत्वपूर्ण है ।
( ii ) मुलर (Muller , 1927 ) के अनुसार रेडियोधर्मिता के कारण उत्परिवर्तन उत्पन्न होते हैं ।
(iii ) रेसावस्की के अनुसार एक्स-रे उत्परिवर्तन के कारण उत्पन्न होता है ।
( iv ) जनन कोशिका चक्र में तापक्रम के बढ़ने एवं घटने का प्रभाव पड़ता है ।
(v ) सिनेप्सिस के समय असामान्यता उत्पन्न होने के कारण ।
(vi ) प्रतिरक्षी पदार्थ भी उत्परिवर्तन का कारण होते हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions